दुर्ग, 22 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खाड़ा जिला दुर्ग निवासी श्रीमती सुधा बाई यादव की विगत 07 फरवरी 2024 को आग में जल जानेे के पश्चात् डी.के.एस. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर में उपचार के दौरान 14 फरवरी 2024 को मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार ग्राम बोरिद तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी हार्दिक यादव की विगत 21 जनवरी 2024 को तालाब के पानी में डुबने से एवं ग्राम घुघवा (अमलेश्वर) तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी श्री किशोर कुमार नेताम की विगत 08 मार्च 2024 को गहरे पानी में डूब जाने से मृत्यु हुई थी। लेवर केम्प भागवत चौक केम्प भागवत चौक जामुल तहसील भिलाई-03 जिला दुर्ग निवासी तुलाराम सिन्हा की विगत 20 जुलाई 2024 को सर्प के कांटने से मृत्यु हो गयी थी। ग्राम जामगांव (एम) तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी मनीष चन्द्राकर तालाब के पानी में डूबने से विगत 17 अक्टूबर 2023 को मृत्यु हो गयी थी। कान्ट्रेक्टर कॉलोनी वार्ड न. 06 वैशाली नगर सुपेला भिलाई तहसील व जिला दुर्ग निवासी श्री विकास यादव की विगत 07 अगस्त 2023 को नदी मेें डूबने से मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. श्रीमती नीता बाई के पति श्री प्रहलाद यादव को, बालक हार्दिक यादव के पिता श्री दामेन्द्र यादव को स्व. श्री किशोर कुमार नेताम की पत्नी श्रीमती सरस्वती नेताम को, स्व. तुलाराम सिन्हा की पत्नी श्रीमती भुनेश्वरी सिन्हा को, स्व. मनीष चन्द्राकर की पत्नी श्रीमती ज्योति चन्द्राकर को तथा स्व. विकास यादव के पिता श्री विनय यादव को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।