India vs Australia Women 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए रविवार का दिन निराशाजनक रहा। दिल्ली में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को 43 रनों से हार झेलनी पड़ी और इसके साथ ही सीरीज भी गंवा दी। इतना ही नहीं, टीम पर आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना भी ठोक दिया।
आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, टीम इंडिया निर्धारित समय में अपने पूरे ओवर फेंकने में नाकाम रही। समय भत्ते की गणना करने के बावजूद भारतीय टीम 2 ओवर पीछे रह गई। इसके चलते एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी की सदस्य जीएस लक्ष्मी ने खिलाड़ियों की मैच फीस का 10 फीसदी कटौती करने का आदेश दिया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मानी गलती
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के हिसाब से, हर अधूरे ओवर पर 5 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगता है। भारत के 2 ओवर पीछे रहने की वजह से कुल 10 फीसदी का जुर्माना लगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इसे स्वीकार कर लिया, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया का दमदार प्रदर्शन
अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 से ज्यादा रन जड़े। उनकी ओर से बेथ मूनी ने शानदार शतक लगाया। जवाब में भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने भी शतकीय पारी खेली, लेकिन पूरी टीम लक्ष्य से 43 रन दूर रह गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा जमाया।
अब वर्ल्ड कप पर फोकस
यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी वनडे था। अब दोनों टीमें सीधे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में उतरेंगी, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं।
-
भारत अपना पहला मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।
-
ऑस्ट्रेलिया 1 अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।