IND vs PAK: अफरीदी का गुस्सा फूटा – अंपायरिंग को IPL से जोड़ा, उठाए बड़े सवाल

Spread the love

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, लेकिन असली ड्रामा तब हुआ जब फखर जमां का विकेट विवादों में घिर गया। हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने शानदार कैच पकड़ा, मगर गेंद ग्लव्स में सीधी गई या पहले जमीन से टकराई – यही सबसे बड़ा सवाल बन गया।

ऑन-फील्ड अंपायर ने मामला तीसरे अंपायर को सौंपा और रिप्ले देखकर फखर जमां को आउट करार दे दिया। इसके बाद पाकिस्तान कैंप में हलचल मच गई।

अफरीदी का IPL वाला तंज
पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी गुस्से से बेकाबू हो गए। एक टीवी शो पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा – “उन्हें तो IPL में भी अंपायरिंग करनी है।” यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया।

पाकिस्तानी दिग्गजों की नाराज़गी

  • मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि अंपायर ने सभी कैमरा एंगल्स नहीं देखे।

  • शोएब अख्तर ने थर्ड अंपायर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए पूछा – “जब 26 कैमरे थे तो सिर्फ दो एंगल क्यों दिखाए गए?”

  • कप्तान सलमान आगा तक बोले कि उन्हें लगा गेंद पहले उछली थी।

भारत का पलड़ा भारी
फखर जमां (15 रन) के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने 171/5 का स्कोर बनाया। फरहान ने 56 रन ठोके, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने मुकाबला आसानी से जीत लिया। अभिषेक शर्मा की 39 गेंदों पर 74 रन की धमाकेदार पारी ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *