National Film Awards 2025: रानी ने शाहरुख को पहनाया मेडल, फैंस बोले – ‘बेस्ट फ्रेंड्स गोल्स’; Video Viral

Spread the love

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को उनकी 2023 की फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। समारोह के दौरान एक प्यारा और मजेदार पल तब आया जब शाहरुख खान को अपना मेडल पहनाने में थोड़ी मुश्किल हुई।

इसी मौके पर उनकी करीबी दोस्त और सह-विजेता रानी मुखर्जी आगे आईं और शाहरुख के गले में मेडल पहनाया। यह दोस्ताना और खास पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।


फैंस का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर फैंस ने इस पल की खूब सराहना की। कई ने इसे ‘बेस्ट फ्रेंड्स गोल्स’ बताया।

  • एक यूज़र ने लिखा, “वे बच्चों की तरह खुश हैं, मेडल जीतने का अहसास अद्भुत है।”

  • दूसरे ने कहा, “दोस्ती और सम्मान हमेशा अलग होते हैं।”


ऑफ-स्टेज मोमेंट्स

वीडियो में रानी मुखर्जी शाहरुख को उनका मेडल दिखाने के लिए सेल्फी कैमरा ऑन करती भी दिखीं। यह पल साबित करता है कि बॉलीवुड की फेमस जोड़ियां स्क्रीन के बाहर भी एक-दूसरे का सपोर्ट करती हैं।


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की खास बातें

  • शाहरुख खान: फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

  • रानी मुखर्जी: फिल्म मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

  • विक्रांत मैसी: शाहरुख के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का साझा खिताब

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार केवल प्रतिभा की पहचान नहीं करते, बल्कि इन समारोहों में सामने आने वाले प्यारे पल फैंस के लिए हमेशा यादगार बन जाते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *