India U19 Vs Australia U19: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तूफानी पारी, 6 छक्के जड़कर दिखाया जलवा

Spread the love

India U19 Vs Australia U19: ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में भी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला धमाल मचाता नजर आया। भले ही वे शतक से चूक गए, लेकिन छक्कों की बारिश लगातार जारी रही। वैभव ने 70 रन की पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए।


मैच का सार

भारतीय अंडर-19 टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसका दूसरा वनडे बुधवार को ब्रिसबेन में खेला गया। इस मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।

वैभव ने 68 गेंदों में 70 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे। यानी 70 में से 56 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए आए।


पारी की शुरुआत और साझेदारी

भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम को दूसरी ही गेंद पर झटका लग गया और कप्तान आयुष म्हात्रे बिना खाता खोले आउट हो गए।

लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने इस झटके का कोई असर नहीं लिया और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। दूसरे विकेट के लिए उन्होंने विहान मल्होत्रा के साथ 117 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

वैभव अंततः 70 रन के स्कोर पर यश देशमुख की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद विहान भी 70 रन के आंकड़े पर आउट हुए, जबकि वेदांत त्रिवेदी ने 26 रन जोड़कर पवेलियन लौटे। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 36 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन था।


तूफानी बल्लेबाजी का विश्लेषण

अपनी 70 रन की पारी के दौरान वैभव ने पहले 41 गेंद में सिर्फ 21 रन बनाए (2 चौके और 1 छक्का), फिर उन्होंने गियर बदलते हुए केवल 13 गेंद में 31 रन ठोक दिए, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका शामिल था।


पिछला प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। वहां उन्होंने 5 यूथ वनडे में एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर 355 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *