करीना कपूर की 68वीं फिल्म ‘दायरा’ की शुरुआत, मेघना गुलज़ार और पृथ्वीराज के साथ पहले दिन का वीडियो वायरल

Spread the love

करीना कपूर खान ने अपनी 68वीं फिल्म की शूटिंग का आगाज़ कर दिया है। मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम है ‘दायरा’, जिसमें करीना के साथ साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। शूटिंग के पहले ही दिन का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है।

सेट से करीना की झलक

करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह स्क्रिप्ट पढ़ते हुए, कैमरे के सामने पोज़ देते हुए और अपने रोल की तैयारी करती नज़र आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा—
“दिन 1, 68वीं फिल्म, ‘दायरा’। सबसे अद्भुत मेघना गुलज़ार और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ… प्यार और आशीर्वाद भेजें।”

वहीं मेघना गुलज़ार ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा—
“धुंधलायी हुई, काटी हुई, लकीरों का सफ़र… शुरू।”

फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया

करीना के इस पोस्ट के बाद फैंस का उत्साह देखने लायक है। कोई उन्हें “क्वीन” कह रहा है, तो कोई लिख रहा है—”अब एक और मास्टरपीस आने वाला है।” कई फैंस का तो मानना है कि ‘दायरा’ करीना के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है।

फिल्म की कहानी

‘दायरा’ को क्राइम ड्रामा शैली में बनाया जा रहा है। इसमें अपराध, सज़ा और न्याय की गुत्थियों को बेहद गहराई से दिखाया जाएगा। मेघना गुलज़ार इससे पहले ‘राज़ी’ (2018) और ‘तलवार’ (2015) जैसी बेहतरीन फिल्मों से अपनी पहचान बना चुकी हैं।

करीना का फिल्मी सफर

करीना कपूर पिछले 25 सालों से लगातार बॉलीवुड में सक्रिय हैं और उन्होंने दर्जनों यादगार फिल्में दी हैं। उनकी पिछली रिलीज़ फिल्में ‘क्रू’ (2024) और ‘सिंघम अगेन’ (2024) रही थीं।

रिलीज़ का इंतज़ार

हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन पहले दिन के वीडियो ने ही दर्शकों का जोश बढ़ा दिया है। अब हर किसी को इंतज़ार है कि ‘दायरा’ बड़े पर्दे पर कब धमाका करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *