दुर्ग, 25 सितम्बर 2025/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, भिलाई में आज नवप्रवेशित आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, भिलाई (दुर्ग) के सहयोग से एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, भिलाई (जिला-दुर्ग) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रोजगार के अवसरों, प्रतियोगी परीक्षाओं, उद्यमिता कौशल तथा कैरियर निर्माण संबंधी आवश्यक जानकारियाँ उपलब्ध कराना रहा।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) श्री विष्णु कुमार केड़िया एवं आईटीआई भिलाई के प्राचार्य, श्री टी. के. सातपूते, सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को कैरियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। छात्रों को भविष्य की दिशा में प्रेरित करने एवं उन्हें मार्गदर्शन देने हेतु यह आयोजन महत्वपूर्ण रहा। छात्रों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने भविष्य को लेकर अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
कार्यक्रम में मार्गदर्शन केंद्र के विशेषज्ञों के साथ-साथ आईटीआई के अधिकारी, प्राचार्य, कर्मचारी एवं प्रशिक्षकगण भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम से सक्रिय रूप से जुड़कर अपने भविष्य की संभावनाओं को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस सफल आयोजन में प्राचार्य, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम भावना और जिम्मेदारीपूर्ण सहभागिता सराहनीय रही।