कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने एसएसएलसी और 2nd PUC परीक्षा 2026 (Exam 2) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार बोर्ड ने बड़ा बदलाव करते हुए पारंपरिक सप्लीमेंट्री परीक्षा को खत्म कर दिया है। अब छात्रों को तीन बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा – परीक्षा 1, परीक्षा 2 और परीक्षा 3।
परीक्षा की तिथियां
-
2nd PUC परीक्षा-2 : 25 अप्रैल से 9 मई 2026
-
SSLC परीक्षा-2 : 18 मई से 25 मई 2026
इसके साथ ही JTS (विषय कोड 56, 57, 58, 59) के विद्यार्थियों की प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा 26 मई 2026 को उनके विद्यालयों में ही आयोजित होगी।
आपत्तियों के लिए अंतिम तारीख
जारी शेड्यूल फिलहाल अस्थायी है। यदि उम्मीदवार किसी तारीख को लेकर असहमति जताना चाहते हैं, तो वे अपनी आपत्तियां 9 अक्टूबर 2025 तक दर्ज करा सकते हैं।
विशेष विषयों की परीक्षा समय-सारणी
-
हिंदुस्तानी और कर्नाटक संगीत की लिखित परीक्षा दोपहर 2:00 से 3:45 बजे तक होगी।
-
वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 3:45 से 5:15 बजे तक ली जाएगी।
दिव्यांग छात्रों के लिए अतिरिक्त समय
-
3 घंटे की परीक्षा : 60 मिनट अतिरिक्त
-
2 घंटे 30 मिनट की परीक्षा : 50 मिनट अतिरिक्त
-
2 घंटे की परीक्षा : 40 मिनट अतिरिक्त
-
1 घंटे 30 मिनट की परीक्षा : 30 मिनट अतिरिक्त
KSEAB का यह कदम छात्रों के लिए राहत भरा है। अब उन्हें पढ़ाई के साथ परीक्षा प्रदर्शन सुधारने के लिए ज्यादा मौके मिलेंगे।