छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 25 सितंबर की शाम एक नाबालिग ने टार्जन गायकवाड़ (23 साल) को चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, हत्या का कारण सोशल मीडिया पर विवाद था। सतनामी समाज के लोगों का कहना है कि नाबालिग ने उनके समुदाय के खिलाफ स्टोरी पोस्ट की थी। टार्जन ने स्टोरी हटाने को कहा, लेकिन आरोपी ने उसकी जान ले ली।
घटना के बाद सतनामी समाज के लोग रात में ही थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 26 सितंबर की सुबह मृतक के परिवार ने चक्काजाम की चेतावनी देते हुए एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की। प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पिता ने बताया हादसे का पूरा मामला:
टार्जन अपने पिता गुलाब गायकवाड़ के साथ किराना दुकान में बैठा करता था। पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को सजा दिलाने की बात कही। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने आरोपी को स्टोरी हटाने के लिए कहा था।
थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी ने अपने सोशल मीडिया पर “सतनामियों को एक-एक कर मारेंगे” जैसी स्टोरी पोस्ट की थी। टार्जन ने इसे हटाने को कहा तो आरोपी ने धमकी दी और करीब दो महीने तक फरार रहा। इसके बाद उसने टार्जन को पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, मृतक ग्राम लालपुर का निवासी था, जबकि आरोपी नाबालिग पास के गांव हरदी का रहने वाला है।
प्रशासन और समाज की प्रतिक्रिया:
एसडीएम दिव्या पोटाई ने बताया कि युवक का शव सम्मानपूर्वक घर पहुंचाया गया। चक्काजाम जैसी स्थिति नहीं बनी। समाज ने ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।