विजयदशमी और नवदुर्गा महोत्सव 2025: आरु साहू के मधुर सुरों ने बिखेरी छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की खुशबू

Spread the love

विजयदशमी और नवदुर्गा महोत्सव के शुभ अवसर पर नगरी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रौनक देखने को मिली। नव आनंद कला मंदिर, नगरी द्वारा आयोजित इस नगर स्तरीय महोत्सव में गुरुवार की शाम छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका आरु साहू और उनके म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

आरु साहू ने करमा, सुवा, ददरिया, पंडवानी और पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके कंठ से निकली मधुर धुनों ने पूरे माहौल को छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की खुशबू से भर दिया। उन्होंने अपनी सभी लोकप्रिय रचनाओं को प्रस्तुत कर लंबे समय तक समां बांधा।

लोकगायिका आरु साहू का स्वागत
समिति की ओर से आरु साहू का हार्दिक स्वागत किया गया। उनकी प्रारंभिक शिक्षा जीनियस स्कूल, नगरी में हुई थी, जहां के स्टाफ ने मंच पर पहुंचकर उनका अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा थे। अध्यक्षता नगर पंचायत, नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत नगरी उपाध्यक्ष हृदय साहू, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, रामगोपाल साहू और रूपेंद्र साहू उपस्थित रहे।

राखी स्कूल में न्योता भोज का आयोजन
25 सितंबर को बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक प्राथमिक शाला राखी, विकासखंड साजा में नवरात्रि के अवसर पर न्योता भोज आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलन और श्रद्धा सुमन अर्पित कर हुई। शिक्षिका प्रतिक्षा दुबे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

डाइट प्राचार्य और अन्य अतिथि शामिल
मुख्य अतिथि डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे. के. घृतलहरे के साथ डाइट व्याख्याता थलज कुमार साहू, कमलेश शर्मा, नागेन्द्र शर्मा, संकुल प्रभारी व सेजेस प्राचार्य देवकर अनिल डाहले और संकुल समन्वयक प्रकाश कुंजाम उपस्थित रहे। उनका स्वागत गुलाल, श्रीफल और शाल से किया गया। विद्यालय की प्रधान पाठक गायत्री जोगी और दीपा म्रिचंदे ने अतिथियों का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया।

विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति
विद्यालय के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की जीवंत झलक के साथ डांडिया की प्रस्तुति दी।

अतिथियों ने स्कूल के प्रबंधन की सराहना की
मुख्य अतिथि प्राचार्य जे. के. घृतलहरे ने विद्यालय की गतिविधियों और संस्था प्रमुख गायत्री जोगी के योगदान की सराहना की। सभी अतिथियों ने स्कूल के रखरखाव और प्रबंधन की भी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि प्रधान पाठक गायत्री जोगी को दुर्ग संभाग से दो बार सर्वश्रेष्ठ प्रधान पाठक का सम्मान मिल चुका है।

स्वरुचि न्योता भोज और व्यंजन
न्योता भोज में खीर, पूड़ी, चावल, दाल, चना आलू, टमाटर की चटनी, पापड़, अचार और केला वितरित किया गया। यह कार्यक्रम समुदाय को विद्यालय से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम साबित हुआ।

सहयोगियों का योगदान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाली टीम में शिक्षिकाएं सरोज साहू, नीलम देवांगन, देवलता साहू, प्रतीक्षा दुबे, किरण कुंजाम, प्रधान पाठक बालक देवकर अहिल्या कुंजाम, कन्या देवकर से गिरजा पटेल, संजीव ऋषि, खोमेश साहू और बच्चों का विशेष योगदान रहा। संस्था प्रमुख गायत्री जोगी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *