दिल्ली Water Bill: राजधानी के निवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार ने पानी के बकाया बिलों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब पानी के बिलों पर लगने वाला लेट पेमेंट सरचार्ज हटा दिया गया है और ब्याज दर को कम कर 5% से घटाकर 2% कर दिया गया है।
मंत्री ने बताया कि पहले दिल्ली में कई उपभोक्ताओं के पानी के बिल लाखों रुपये तक पहुँच जाते थे। इसका कारण था कि जल बोर्ड की पहले की ब्याज दर 5% प्रति बिलिंग चक्र थी, जिसमें मासिक चक्र में चक्रवृद्धि ब्याज शामिल होता था। उदाहरण के तौर पर 100 रुपये का बिल एक साल में 178 रुपये तक बढ़ जाता था। नई व्यवस्था के तहत यह भारी बोझ अब घट जाएगा।
बकाया बिलों पर राहत
दिल्ली सरकार ने लगभग 29 लाख पंजीकृत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए लेट पेमेंट सरचार्ज (LPSC) माफ करने का निर्णय लिया है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह योजना अगले महीने से लागू होगी और यह इस सरकार की पहली और आखिरी LPSC माफी योजना होगी।
वहीं, व्यावसायिक कनेक्शनों पर लेट पेमेंट सरचार्ज माफ करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
इस निर्णय से दिल्लीवासियों को सालाना भारी बिलों से निजात मिलेगी और उन्हें अब अपने जल बिल समय पर या देरी से भरने में आर्थिक राहत मिलेगी।