एशिया कप के फाइनल से पहले भारत की टीम को झटका लगा है। हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा चोटिल होने की वजह से चिंता का कारण बन गए हैं। रविवार को होने वाले फाइनल में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता अभी अनिश्चित है।
हार्दिक पंड्या मैदान से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर मुकाबले में जब टीम संकट में थी, तब हार्दिक पंड्या मैदान पर नजर नहीं आए। पहले ओवर में कुसल मेंडिस को आउट करने के बाद हार्दिक को बाएं हैमस्ट्रिंग में ऐंठन महसूस हुई और वे ड्रेसिंग रूम चले गए। बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि हार्दिक की स्थिति का शुक्रवार रात और शनिवार सुबह आकलन किया जाएगा, जिसके बाद ही फाइनल मैच के लिए उनकी उपलब्धता तय होगी।
अभिषेक शर्मा भी चोटिल
श्रीलंका की पारी के दूसरे हाफ में अभिषेक शर्मा ने भी मैदान छोड़ दिया। 9वें ओवर में दौड़ते समय उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी। इसके बाद उन्होंने भी बर्फ और अचार के जूस से उपचार किया।
रिकवरी और तैयारी
मोर्कल ने कहा कि खिलाड़ियों की रिकवरी मैच के तुरंत बाद शुरू कर दी गई है। आइस बाथ, मालिश और पर्याप्त आराम के बाद उन्हें फाइनल के लिए तैयार किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक तैयार होने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
भारत के सामने चुनौती
श्रीलंका के साथ सुपर ओवर मुकाबले के कारण समय भी लंबा चला, जिससे भारतीय टीम को फाइनल से पहले और अधिक सावधानी बरतनी होगी। रिंकू सिंह, शिवम दुबे और जितेश शर्मा ने सब्सिट्यूट फील्डिंग की, जबकि तिलक वर्मा हाइड्रेशन ब्रेक के बाद मैदान में लौटे।
अब भारत की कोशिश होगी कि हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा पूरी तरह फिट होकर फाइनल में टीम का साथ दें, ताकि पाकिस्तान के खिलाफ रविवार के रोमांचक मुकाबले में भारत जीत की राह पर बना रहे।