UNGA में पाकिस्तान के झूठे आरोपों पर भारत का करारा जवाब

Spread the love

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा भारत पर लगाए गए झूठे आरोपों को भारत ने खुलकर बेनकाब किया। भारत की ओर से प्रधान सचिव पेटल गहलोत ने पाकिस्तान की दलीलों को ‘बेतुकी नौटंकी’ करार दिया और ऑपरेशन सिंदूर तथा पहलगाम आतंकी हमलों के सबूत पेश किए।


पाकिस्तान का आतंकवाद पर दोहरा रवैया

  • पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने से कभी बाज नहीं आता।

  • उन्होंने पहलगाम में 24 अप्रैल आतंकी हमले का जिक्र किया और बताया कि पाकिस्तान ने उस आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ को बचाने की कोशिश की।

  • गहलोत ने यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान ने दशकों तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी, और हाल ही में अपने मंत्रियों के ज़रिए आतंकी शिविरों की बात स्वीकार की।


ऑपरेशन सिंदूर और एयरबेस हमलों की पोल

  • पेटल गहलोत ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर और मुरिदके में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

  • इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी एयरबेस के रनवे और हैंगर जलकर नष्ट हो गए।

  • गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान अगर इन घटनाओं को अपनी जीत मानता है, तो उसे बधाई।


आतंकवाद पर भारत की स्पष्ट नीति

  • भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि शांति तभी संभव है जब पाक आतंकी शिविर बंद करे और वांछित आतंकियों को सौंपे

  • गहलोत ने दोहराया कि भारत-पाक के सभी मुद्दे केवल द्विपक्षीय स्तर पर हल होंगे, किसी तीसरे पक्ष की कोई आवश्यकता नहीं।


परमाणु धमकी से नहीं डरेगा भारत

  • पेटल गहलोत ने कहा कि भारत आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों में कोई फर्क नहीं करता

  • उन्होंने साफ किया कि भारत कभी भी परमाणु धमकियों के आगे नहीं झुकेगा और आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *