विंबलडन चैंपियन इगा स्वातेक ने शनिवार को चाइना ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पोलिश खिलाड़ी ने चीनी टेनिस स्टार युआन यू को सीधे सेटों में 6-0, 6-3 से मात दी। इस जीत के साथ ही स्वातेक WTA टूर के इतिहास में लगातार तीन सीज़न में WTA-1000 टूर्नामेंट्स में 25 या उससे अधिक जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
पिछले हफ्ते कोरिया ओपन की जीत के बाद फॉर्म में दिखी दमदार खेल
स्वातेक ने सियोल में पिछले हफ्ते कोरिया ओपन जीतकर जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी। चाइना ओपन में वह टॉप सीड थीं और युआन यू के खिलाफ पहला सेट 6-0 से आसानी से अपने नाम किया। दूसरे सेट में उन्होंने 6-3 से जीत हासिल कर तीसरे दौर में जगह बनाई। 24 साल की पोलैंड की इस स्टार खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जिसमें चार फ्रेंच ओपन और एक US ओपन शामिल है।
दिन के अन्य मुकाबले भी रहे रोमांचक
शनिवार को बीजिंग में हुए अन्य मैचों में चौथी वरीयता प्राप्त मिर्रा एंड्रीवा ने चीनी खिलाड़ी झू लिन को 6-2, 6-2 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं, अमेरिका की एम्मा नवारो ने एलेना-गैब्रिएल रूसे को 6-3, 7-6 (0) से मात दी।
पुरुष टूर्नामेंट में भी रोमांचक मुकाबले
चाइना ओपन में ATP 500 पुरुष टूर्नामेंट भी जारी है। इसमें दुनिया के टॉप खिलाड़ी जैनिक सिनर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए फ्रांस के टेरेंस एटमाने से भिड़ेंगे। सिनर ने पहले दौर में क्रोएशिया के अनुभवी खिलाड़ी मारिन सिलिच को सिर्फ चार गेम गंवाकर हराया था। सिनर तीन हफ्ते पहले US ओपन के फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हार चुके थे।