बिहार के मुंगेर में शनिवार को कब्रिस्तान की बाउंड्री को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। फरदा गांव में करीब 50 राउंड गोलियां चलीं और पथराव भी हुआ। गोली लगने से अंकुश कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अंकुश मजदूरी करता है और सुबह ही दिल्ली से गांव लौटा था। गंगा स्नान कर घर लौटते वक्त वह गोलीबारी की चपेट में आ गया। डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके पैर को चीरकर निकल गई और उसकी हालत नाजुक है।
गांव में तनाव और हाईवे जाम
फायरिंग के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की। हाथों में हथियार और पत्थर लिए लोग सड़क पर उतर आए।
25 साल पुराना जमीनी विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि बबलू मलिक लंबे समय से जमीन पर कब्जा करना चाहता था। मामला कोर्ट में लंबित है, फिर भी वह जबरन दीवार बनाने पहुंचा। विरोध होने पर उसने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।
पुलिस की कार्रवाई
SP सैयद इमरान के मुताबिक, दोनों पक्षों से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो फुटेज से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात सामान्य बताए जा रहे हैं।
मौके से आई कुछ तस्वीरें देखिए…


