मुंगेर में कब्रिस्तान की बाउंड्री विवाद ने लिया हिंसक मोड़: 50 राउंड फायरिंग, युवक घायल; नेशनल हाईवे घंटों जाम, 22 गिरफ्तार

Spread the love

बिहार के मुंगेर में शनिवार को कब्रिस्तान की बाउंड्री को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। फरदा गांव में करीब 50 राउंड गोलियां चलीं और पथराव भी हुआ। गोली लगने से अंकुश कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

अंकुश मजदूरी करता है और सुबह ही दिल्ली से गांव लौटा था। गंगा स्नान कर घर लौटते वक्त वह गोलीबारी की चपेट में आ गया। डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके पैर को चीरकर निकल गई और उसकी हालत नाजुक है।

गांव में तनाव और हाईवे जाम
फायरिंग के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की। हाथों में हथियार और पत्थर लिए लोग सड़क पर उतर आए।

25 साल पुराना जमीनी विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि बबलू मलिक लंबे समय से जमीन पर कब्जा करना चाहता था। मामला कोर्ट में लंबित है, फिर भी वह जबरन दीवार बनाने पहुंचा। विरोध होने पर उसने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।

पुलिस की कार्रवाई
SP सैयद इमरान के मुताबिक, दोनों पक्षों से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो फुटेज से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात सामान्य बताए जा रहे हैं।

मौके से आई कुछ तस्वीरें देखिए…

फायरिंग के बाद लोगों ने नेशनल हाई-वे जाम कर दिया है।
फायरिंग के बाद लोगों ने नेशनल हाई-वे जाम कर दिया है।
हाथ में राइफल लेकर पत्थर फेंकते लोग।
हाथ में राइफल लेकर पत्थर फेंकते लोग।
पुलिस के साथ भी लोगों ने धक्का-मुक्की की है।
पुलिस के साथ भी लोगों ने धक्का-मुक्की की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *