एजुकेशन हब को मिली नई उड़ान: शासकीय बीए एलएलबी कॉलेज भवन निर्माण में करोड़ों की सौगात

Spread the love

कुरुद। शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। कुरुद को एजुकेशन हब के रूप में पहचान दिलाने की मंशा से प्रयासरत क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने पांच वर्षीय शासकीय बीए एलएलबी महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिए 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इस स्वीकृति के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

गौरतलब है कि, यह सप्ताह कुरुद विधानसभा के लिए सौगातों भरा रहा है। विगत दिनों करेली बड़ी के मंच से जहां क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री साय ने 244 करोड़ के अनेक विकासकार्यो की सौगात विधायक चंद्राकर के सभी मांगो को पूरा करते हुए दी है। वहीं अब एलएलबी कॉलेज भवन निर्माण के लिए भी 4 करोड़ 66 लाख की स्वीकृति हो गई है। जोकि उच्च स्तरीय कानूनी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को न केवल नई दिशा देगी बल्कि समाज सुधार व न्याय व्यवस्था को नई मजबूती प्रदान करेगी। भाजपा नीत विष्णुदेव सरकार की इस निर्णय से कुरूद के युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं।

बेहतर मानव संसाधन उत्पन्न करने वाला शहर बनेगा
उल्लेखनीय है कि, यहां संचालित गुरु घासीदास शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में डिप्लोमा, डिग्री, पीजी के साथ विभिन्न विषयों में शोध कार्य करने वाले विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे है। कृषि महाविद्यालय भी संचालित है। अब यहां पालीटेक्निक व पाँचवर्षीय बीए. एलएलबी की कोर्स भी शुरू हो रहे है। जिसके आधारभूत मजबूती के लिए शासन लगातार राशि भी स्वीकृत कर रहे है। जिसके परिणामस्वरूप नगर का शिक्षा के क्षेत्र में जहां सर्वांगीण विकास होगा। वहीं यह एक बेहतर मानव संसाधन उत्पन्न करने वाला शहर भी बनेगा।

शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा कुरुद
बता दें कि, क्षेत्र में नवोदय, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, आईटीआई, केन्द्रीय विद्यालय, कृषि महाविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय में अन्यान्य विषयों में स्नातकोत्तर, बीएड, बीपीएड, बायोटेक्नोलॉजी और कंप्यूटर जैसे विषयों में डिग्री होने के बाद विधायक चंद्राकर ने अपने दूरदर्शी सोच, निःस्वार्थ समाज सेवा की भावना से शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए जो काम किया है वह सदियों तक पीढ़ी को संवारने का काम करेगा इससे कुरूद का नाम पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *