दुर्ग जिले के भिलाई में माता की चुनरी यात्रा के दौरान शनिवार रात बड़ा बवाल हो गया। शीतला मंदिर, कैंप-2 से निकली यात्रा जब शारदा पारा पहुंची तो मामूली विवाद सांप्रदायिक टकराव में बदल गया।
जानकारी के मुताबिक, चटाई पारा के कुछ बच्चों ने यात्रा में शामिल लोगों से गाली-गलौज की, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते चाकू, बांस, लोहे के पाइप और पत्थर चलने लगे। इस झगड़े में दोनों ओर से 6 लोग घायल हो गए, जिनमें 2 लोगों का सिर फटने से गंभीर चोटें आईं।
यात्रा में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि उन पर चाकू से हमला किया गया, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि चुनरी यात्रा वालों ने उन पर बांस-पत्थरों से हमला बोला।
स्थिति बिगड़ने पर देर रात माहौल और गरम हो गया। गुस्साए बजरंग दल और यात्रा में शामिल लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को एक्स्ट्रा फोर्स तैनात करनी पड़ी। छावनी थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बाद हालात काबू में आए।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शारदा पारा के रहने वाले साहिल कुरैशी और सोनू कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है।