रायपुर में NH पर रईसजादों की स्टंटबाजी : लग्जरी कारों की खिड़की, सन-रूफ पर लटके; गैंगस्टर-सॉन्ग ‘AK-47’ पर रील बनाई…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बर्थडे सेलिब्रेशन का अंदाज खतरनाक होता जा रहा है। कभी केक काटने के लिए हथियार तो कभी लग्जरी कारों से सड़क पर स्टंटबाजी दिखाई जाती है। अब रायपुर से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रईसजादों का काफिला NH पर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करता नजर आ रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि करीब 15–20 लग्जरी गाड़ियों का काफिला केनाल रोड से नेशनल हाईवे होते हुए आरंग की तरफ बढ़ रहा है। युवक महंगी कारों की खिड़कियों और सन-रूफ से लटककर जानलेवा स्टंट कर रहे हैं। युवक बेखौफ होकर नेशनल हाईवे पर रौब दिखा रहे हैं। ये काफिला 3 थानों से होकर गुजरा।

काफिले की गाड़ियों में हूटर और सायरन भी लगे हैं। वीडियो में गाड़ियों के चारों इंडिकेटर जलते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये काफिला युवक के जन्मदिन सेलिब्रेशन के नाम पर निकला था। युवकों ने गैंगस्टर वाले गाने ‘AK-47’ समेत कई गानों पर रील भी बनाए हैं। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए हैं।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, यह स्टंटबाजी 25 सितंबर के आसपास की बताई जा रही है। रईसजादों का काफिला रायपुर के केनाल रोड से नेशनल हाईवे होते हुए आरंग की ओर जा रहा था। युवकों ने सड़क पर कर रहे हुड़दंगी का वीडियो बनाया। उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया। रील्स अपलोड होते ही वायरल हो गई।

वीडियो में कई इंस्टाग्राम यूजर्स लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। इन युवकों का काफिला जिन सड़कों से गुजरा, वहां रास्ते में कई बड़े चौक-चौराहे और पुलिस थाने पड़ते हैं। इनमें सिविल लाइन, खम्हारडीह और तेलीबांधा थाना शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद किसी ने रईसजादों को रोकने की कोशिश नहीं की।

वीडियो में हरियाणवी गैंगस्टर सॉन्ग दे रहा सुनाई

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई हरियाणवी गैंगस्टर सॉन्ग लगाए गए हैं। इसमें कैदी नंबर 302, AK-47, रात के शिकारी जैसे गाने शामिल हैं। वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा है कि लड़कों ने अपना रसूख दिखाने के लिए वीडियो बनवाया है। वीडियो बनवाने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

अब जानिए किसके नाम की इंस्टाग्राम आईडी से रील्स पोस्ट हुई ?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंस्टाग्राम आईडी vikky-sanap-357, rahul_gawali_02 और bharat_tharwani_ के नाम से रील्स अपलोड की गई हैं। इनमें कुछ वीडियो लाइव भी किए गए हैं, जबकि कुछ को एडिट करके पोस्ट किया गया है।

इसी तरह, vikky-sanap-357 की आईडी से भी AK-47 समेत अलग-अलग गैंगस्टर सॉन्ग पर रील्स बनाई गईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। वीडियो में कुछ लड़के कार की सनरूफ से बाहर निकलकर कॉलर उठाते हुए दंबंगई दिखाते भी नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *