दुर्ग, 29 सितम्बर 2025/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 01 अक्टूबर को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वामी विवेकानंद सभागार, जेल तिराहा, पद्मनाभपुर में आयोजित होगा। आयोजन जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सौजन्य से किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव होंगे। अध्यक्षता सांसद श्री विजय बघेल करेंगे। इस गरिमामयी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पाटन विधायक श्री भूपेश बघेल, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू तथा भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव, महापौर श्रीमती अल्का बाघमारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन उपस्थित रहेंगे।