1 अक्टूबर 2025 से रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन (सामान्य आरक्षण) टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं। अब जैसे तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी है, वैसे ही जनरल टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट में भी यात्रियों को ई-आधार वेरिफिकेशन करना होगा।
रेल मंत्रालय का कहना है कि इस कदम से एजेंट्स की टिकटों की कालाबाजारी, फर्जी आईडी और बॉट्स द्वारा की जाने वाली धांधली पर रोक लगेगी।
टिकट बुकिंग के नए नियम ऐसे होंगे
-
पहले 15 मिनट: सिर्फ वही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है और OTP वेरिफिकेशन पूरा कर चुके हैं।
-
एजेंट्स पर पाबंदी: बुकिंग शुरू होने के बाद शुरुआती 10 मिनट तक अधिकृत एजेंट भी टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
-
काउंटर बुकिंग: रेलवे स्टेशन के PRS काउंटर से टिकट लेने पर भी आधार देना होगा और OTP वेरिफिकेशन किया जाएगा।
आधार वेरिफिकेशन कैसे होगा?
-
यात्री को IRCTC अकाउंट में आधार जोड़ना होगा।
-
टिकट बुकिंग के दौरान आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
-
OTP डालने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा।
-
अगर किसी और के लिए टिकट बुक कर रहे हैं, तो उस यात्री का आधार नंबर और OTP देना होगा।
जिनके पास आधार नहीं है, उनके लिए?
बिना आधार के पहले 15 मिनट में टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी। हालांकि अन्य समय पर या काउंटर से टिकट लेते वक्त वैकल्पिक ID जैसे वोटर कार्ड या पासपोर्ट दिखाकर टिकट बुक किया जा सकता है, लेकिन रेलवे ने साफ कहा है कि आधार को प्राथमिकता दी जाएगी।
ग्रुप बुकिंग के लिए नियम
-
एक PNR पर अधिकतम 12 यात्री जोड़े जा सकते हैं।
-
सभी यात्रियों का आधार जरूरी नहीं, लेकिन कम से कम एक यात्री (आमतौर पर जिसने बुकिंग की है) का आधार वेरिफाइड होना अनिवार्य होगा।
-
अन्य यात्रियों के लिए वैकल्पिक पहचान पत्र मान्य रहेंगे।
यात्रियों की मदद के लिए
-
दिक्कत आने पर IRCTC हेल्पलाइन 139 या UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों से भी सहायता ली जा सकती है।
देशभर में लागू
ये नियम पूरे भारत के सभी जोनों पर लागू होंगे। चाहे दिल्ली से मुंबई का टिकट बुक करना हो या चेन्नई से कोलकाता का, हर जगह आधार OTP वेरिफिकेशन जरूरी होगा।
निष्कर्ष: अब रेलवे टिकट बुकिंग में आधार वेरिफिकेशन को पूरी तरह लागू कर रहा है। इससे कालाबाजारी और फर्जी टिकटों पर रोक लगेगी, साथ ही असली यात्रियों को ज्यादा आसानी से टिकट कन्फर्म मिल सकेंगे।