दुर्ग-भिलाई के आंध्र और उत्कल समुदाय के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है, जिससे दुर्ग सीधे बरहमपुर से जुड़ गया है। इस पहल के पीछे मुख्य भूमिका विधायक रिकेश सेन की रही, जिनकी कोशिशों से लोगों की 25 साल पुरानी मांग पूरी हुई।
विधायक की सक्रियता और रेल मंत्री से मुलाकात
दुर्ग-भिलाई के लोगों ने विधायक को ज्ञापन देकर ट्रेन चलाने की मांग की थी। इसके बाद वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने इसे साकार करने की जिम्मेदारी ली। वैष्णो देवी यात्रा से लौटते समय उन्होंने रेल मंत्री और अधिकारियों से मुलाकात कर इस पर चर्चा की। नतीजतन, 27 सितंबर से नई अमृत भारत एक्सप्रेस सूरत से शुरू हुई और यह दुर्ग होते हुए पलासा और बरहमपुर तक जाएगी।
समुदाय में खुशी की लहर
दुर्ग और भिलाई में रहने वाले लाखों आंध्र और उत्कलवासी लंबे समय से इस रेल सुविधा का इंतजार कर रहे थे। नई ट्रेन के चलने से उनके पैतृक गांव, जैसे आंध्र प्रदेश, श्रीकाकुलम और सीमावर्ती उड़ीसा राज्य तक पहुंचना अब आसान हो गया है।
पिछली कठिनाइयाँ और नई सुविधा का महत्व
पहले दुर्ग से पलासा तक कोई सीधी ट्रेन नहीं थी। वर्तमान में जो दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस चलती थी, वह टिटलागढ़ होते हुए जाती थी, जिससे विजय नगरम और बरहमपुर के आंध्र-उत्कलवासियों को ट्रेन बदलकर यात्रा करनी पड़ती थी। अब अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होने से लाखों यात्रियों को सीधे और सुविधा जनक आवागमन मिलेगा।
भिलाई-दुर्ग में अतिरिक्त बोगियों की संभावना
विधायक रिकेश सेन ने रेल अधिकारियों से चर्चा कर यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में यात्री संख्या बढ़ने पर दुर्ग से अमृत भारत एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगी जोड़ी जाए। इससे सभी यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा।