अनेक समस्याओं का हुआ स्थायी समाधान, अपने परिवार के साथ व्यतीत कर रहा है खुशहाल जीवन
बालोद : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप देश के प्रत्येक व्यक्ति को खासकर के ऐसे परिवारों को जिनके पास निवास करने हेतु खुद का पक्का मकान नही है। उन्हें परिवार सहित निवास हेतु अनुकूल आवास प्रदान कराने हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना अनेक दृष्टि से हितग्राहियों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हो रही है। खासकर के समाज के निचले तबके के रोजाना मेहनत मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए कभी पक्का आवास की कल्पना करना एक सपने जैसा था। लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सार्थक प्रयासांे के फलस्वरूप समाज के सभी लोगों को पक्का आवास प्रदान करने हेतु शुरू की गई यह अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना सार्थक साबित हो रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना एवं बालोद जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप बालोद विकासखण्ड के ग्राम पड़कीभाट निवासी खेतिहर मजदूर निरंजन को पक्का आवास मिलने से उन्हें अनेक परेशानियों से मुक्ति मिली हैै। गरीबी के चलते अपने एवं अपने परिवार के सुरक्षित निवास हेतु पक्का आवास के लिए सोच भी रखना कभी निरंजन के लिए कोरी कल्पना थी। लेकिन बालोद जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप आज निरंजन एवं उनके परिवार के लिए निवास करने के अनुकूल पक्का आवास का निर्माण हो चुका है। जिसमें निरंजन अपने परिवार के साथ निवास कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के फलस्वरूप स्वयं का पक्का मकान बनने से बहुत ही प्रसन्नचित्त नजर आ रहे निरंजन ने बताया कि इस योजना के फलस्वरूप उनका पक्का मकान बनने से अनेक समस्याओं का निराकरण हुआ है। उन्होने बताया कि मकान बनने के पूर्व वे अपने परिवार के साथ कच्चा मकान में निवास करते थे। जिसमें बारिश के दिनों मेें पानी टपकने के अलावा घर में कीडे़-मकोड़े के प्रवेश जैसे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खपरैल वाले कच्चा मकान में निवास करने के कारण बारिश के दिनों मंे घर में पानी भरने से बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा कई बार रात में बारिश होने से जागरण भी करना पड़ता था। लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना के फलस्वरूप पक्का मकान बनने से हमारे परिवार कि बड़ी समस्या का निराकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि अब हम निश्ंिचत होकर अपने परिवार के साथ इस मकान में निवास कर रहे हंै। इसके अलावा अपने छोटे बाल-बच्चों को घर में सुरक्षित छोड़कर समय पर अपने काम में जा रहे हंै। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमारे जैसे अनेक गरीब लोगों के निवास हेतु अनुकूल आवास प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना की सफल क्रियान्वयन की जा रही है। वह अत्यन्त ही लोक हितैषी एवं जनकल्याणकारी है। इसके लिए उन्हांेने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हे हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।