यात्रीगण कृपया ध्यान दें:1 से 4 अक्टूबर तक चलेगी बस्तर दशहरा स्पेशल ट्रेन; जगदलपुर-दंतेवाड़ा के बीच चलेगी

Spread the love

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने आज 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक स्पेशल ट्रेन शुरू की है। 4 दिनों तक ये ट्रेन जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच चलेगी।

दरअसल, बस्तर दशहरा में रथ परिक्रमा को देखने के लिए केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं। कई पर्यटक बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दर्शन करने के लिए जगदलपुर से दंतेवाड़ा भी जाते हैं।

वहीं पर्यटकों को आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसलिए रेलवे ने जनसाधारण स्पेशल ट्रेन आज से शुरू की है। हालांकि, इन दोनों ट्रेनों के बीच किराया कितना होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है। इतना जरूर है कि यात्री बसों से कम से कम किराया लिया जाएगा।

इस स्पेशल ट्रेन में 8 जनरल सेकेंड क्लास के कोच और 2 सेकेंड क्लास के सह सामान कोच होंगे।

जानिए क्या होगा समय

  1. ट्रेन संख्या 08511 जगदलपुर-दंतेवाड़ा स्पेशल ट्रेन जगदलपुर से 08:15 बजे रवाना होगी, 11:00 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 से 4 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
  2. ट्रेन संख्या 08512 दंतेवाड़ा-जगदलपुर स्पेशल दंतेवाड़ा से 11:30 बजे रवाना होगी। जगदलपुर 14:25 बजे पहुंचेगी। 2 से 4 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगी।
  3. ट्रेन संख्या 08513 जगदलपुर-दंतेवाड़ा स्पेशल ट्रेन जगदलपुर से 14:45 बजे रवाना होगी और 17:30 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 से 4 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
  4. ट्रेन संख्या 08514 दंतेवाड़ा-जगदलपुर स्पेशल ट्रेन दंतेवाड़ा से 18:00 बजे रवाना होगी और जगदलपुर 20:45 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 से 4 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
  5. ट्रेन संख्या 08515 जगदलपुर-दंतेवाड़ा स्पेशल जगदलपुर से 22:00 बजे रवाना होगी, दंतेवाड़ा 00:45 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन 1 से 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
  6. ट्रेन संख्या 08516 दंतेवाड़ा-जगदलपुर स्पेशल ट्रेन दंतेवाड़ा से सुबह 05:00 बजे रवाना होगी और जगदलपुर सुबह 07:45 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 से 4 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *