मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक ही रात 3 अलग-अलग घरों से करीब 50 लाख की चोरी हुई है। घटना रेलवे कॉलोनी की है। बताया जा रहा है तीनों के घर आसपास है। 1 अक्टूबर को तीनों घरों के सदस्य दुर्गा पंडाल में पूजा करने गए थे, तभी चोरी हुई।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जब परिवार के सदस्य घर लौटे तो देखे कि घर-अलमारी का ताला टूटा था और अंदर रखे पैसे-जेवर गायब थे। तीनों के घर से करीब 50 लाख की चोरी का अनुमान है, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित परिवारों ने बताया कि वे रात करीब 9 बजे रेलवे इंस्टीट्यूट स्थित दुर्गा पंडाल गए थे। पूजा के बाद जब परिवार के लोग घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
घटना की जानकारी तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।