Bigg Boss 19 में धमाका!

Spread the love

कैप्टेंसी टास्क बन गया दंगल—अमाल मलिक और अभिषेक बजाज की तू-तू, मैं-मैं इतनी बिगड़ी कि बात सीधी हाथापाई तक जा पहुंची। जंगल थीम वाले टास्क ने पूरे घर का माहौल गर्मा दिया।

अश्नूर कौर को मिला पिंजरा खोलने का अधिकार, लेकिन अमाल ने उनकी बात काटते हुए उन्हें “भौंक रही हो” कह डाला। बस फिर क्या था, अभिषेक बजाज का पारा चढ़ गया और उन्होंने अमाल पर जमकर पलटवार किया। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े।

हालात बेकाबू होते देख बसीर अली और गौरव खन्ना को बीच-बचाव करना पड़ा। पूरे घर में तनाव छा गया और कुछ कंटेस्टेंट्स ने विरोध में अपने माइक तक उतार दिए।

गौरव खन्ना ने कैमरे के सामने बिग बॉस से कड़ा एक्शन लेने की मांग की। उधर, कुनिका और अमाल की तकरार ने आग में घी डालने का काम किया।

बिग बॉस का अल्टीमेटम:
सभी को लिविंग एरिया में बुलाकर साफ कह दिया गया—”माइक उतारने वाला ड्रामा अब और नहीं चलेगा।” साथ ही टास्क रद्द करने की भी चेतावनी दी गई।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है—इस बवाल के बाद कौन बनेगा घर का अगला कैप्टन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *