छिपली में धूमधाम से मना दशहरा, जय श्री राम के नारों से गूंजा माहौल, बारिश में भी दिखा जोश

Spread the love

छत्तीसगढ़ के नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत छिपली में इस बार दशहरा महोत्सव खास उत्साह के साथ मनाया गया। भारी बारिश के बावजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ। जय श्री राम के नारों से गूंजते वातावरण में रावण के पुतले का दहन किया गया और रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने आसमान को जगमगा दिया।
रावण दहन के बाद ग्रामीणों ने एक-दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि का संबोधन

इस मौके पर जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का समापन जोरदार आतिशबाजी और जयकारों के बीच हुआ।

आयोजन में पंचशील समिति की भूमिका

इस भव्य आयोजन का संचालन पंचशील समिति ने किया। समिति के सदस्य तोमल साहू, नेपाल साहू, एल.एन. देव, खम्हन साहू, ईश्वर नाग, भानूराम साहू, भगवानी साहू, टेमन साहू, मिश्रिलाल साहू, दिलीप कोषमा, सतीश साहू, रूप कश्यप सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी और ग्रामवासी मौजूद रहे।

गणमान्य लोग रहे शामिल

कार्यक्रम में कई सम्मानित अतिथि भी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रहे –

  • हृदय साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी

  • लिकेश्वरी पोटाई, सरपंच

  • घेवर साहू, उपसरपंच

  • डोमार सिंह नवरंग, अध्यक्ष अविनाशी बाल मंडली

  • विनोद साहू, अध्यक्ष ग्राम व्यवस्था समिति

  • मनहरण साहू, ग्राम पटेल

  • डॉ. महेन्द्र सार्वा, गणेशराम नागर्ची, टिकेश साहू एवं अन्य पंचगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *