गौरेला पेंड्रा मरवाही : विकसित भारत संकल्प यात्रा: जिले के छह ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविरों में 3477 लोग हुए शामिल…!

Spread the love

विकसित भारत संकल्प यात्रा: जिले के छह ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविरों में 3477 लोग हुए शामिल

शिविरों में 547 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही : केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर जारी है। जिले में 16 दिसंबर को मरवाही विकासखंड ग्राम पंचायत कटरा और गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत आमाडोब से इसकी शुरूआत हुई है। 19 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत सारबहरा एव परकोनी में और मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत उषाढ़ एवं बेलझिरिया में शिविरों का आयोजन किया गया। जिले के छह ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 4377 लोग शामिल हुए। इनमें 1835 पुरूष एवं 1642 महिला शामिल रहें। कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया और संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन शिविरों में 547 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 61 लोगों के टीबी जांच और 64 लोगों का सिकल सेल जांच कर दवाई एवं परामर्श दिया गया। शिविरों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 15 लोगों का पंजीयन किया गया। शिविरों में विभिन्न योजनओ से लाभांवित 17 हितग्राहियो ने मेरी कहानी मेरी जुबानी और 5 हितग्राहियो ने धरती कहे पुकार के का अनुभव साझा किया। शिविर में 10 किसानो को स्वाइल हेल्थ कार्ड और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जानकारी दी गई। शिविरों में 10 महिलाओं, 20 विद्यार्थियों एवं 3 स्थानीय कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किया गया। शिविर में 2420 लोगों को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने के साकार करने की शपथ दिलाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोग बढ़ चढ़ कर भाग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *