श्रीगंगानगर के सीमावर्ती इलाके में पहुंचे आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में भारत ने संयम बरता था, लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं होगा। अगली कार्रवाई इतनी सख्त होगी कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि उसे “भूगोल में रहना है या नहीं।”
आतंकवाद पर दो टूक
आर्मी चीफ ने साफ कहा – अगर पाकिस्तान को अपनी भौगोलिक पहचान बनाए रखनी है, तो उसे आतंकवाद का संरक्षण बंद करना होगा। जवानों से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आप पूरी तैयारी में रहें, समय आने पर बड़ा मौका मिलने वाला है।”
ऑपरेशन सिंदूर की गूंज
-
पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए थे।
-
इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।
-
इनमें से 7 टारगेट आर्मी ने और 2 टारगेट एयरफोर्स ने हिट किए थे।
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन को “सिंदूर” नाम दिया था, जो देश की महिलाओं को समर्पित था।
दुनिया ने देखा भारत का सबूत
जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों के सबूत पूरी दुनिया के सामने रखे, वरना पाकिस्तान इन सच्चाइयों को छुपा लेता। उन्होंने भरोसा जताया कि अगली बार भारत और भी बड़ी तैयारी और मजबूती के साथ जवाब देगा।
जवानों को सम्मान
इस मौके पर सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन अधिकारियों को सम्मानित किया –
-
प्रभाकर सिंह, कमांडेंट (बीएसएफ 140वीं बटालियन)
-
मेजर रितेश कुमार, राजपूताना राइफल्स
-
हवलदार मोहित गैरा
कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के लिए केवल एक मिशन नहीं, बल्कि हमारी जिंदगी से जुड़ा हुआ गर्व का अध्याय है।