IND vs WI: नीतीश रेड्डी की फुर्ती ने सबको किया हैरान, सिराज की गेंद पर पकड़ा चंद्रपॉल का गजब का कैच

Spread the love

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट मुकाबले में नीतीश रेड्डी ने फील्डिंग के दम पर सबका ध्यान खींच लिया। तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान नीतीश ने तेगनारायण चंद्रपॉल का शानदार कैच पकड़कर भारतीय टीम को अहम सफलता दिलाई।


भारत ने पहली पारी घोषित की, मिली 286 रनों की बढ़त

मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की। इस तरह टीम इंडिया को वेस्टइंडीज पर 286 रनों की मजबूत बढ़त मिली।


वेस्टइंडीज की दूसरी पारी हिली

लंच तक वेस्टइंडीज की हालत खराब रही।

  • स्कोर: 66/5 विकेट

  • भारत से पीछे: 220 रन

  • विकेट लेने वाले: रवींद्र जडेजा (3), मोहम्मद सिराज (1), कुलदीप यादव (1)

वेस्टइंडीज की ओर से जॉन कैम्पबेल (14), चंद्रपॉल (8), ब्रेंडन किंग (5), रोस्टन चेज़ (1) और शाई होप (1) रन बनाकर आउट हुए।


नीतीश का कैच बना हाइलाइट

मोहम्मद सिराज की गेंद पर चंद्रपॉल ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट खेला। वहां मौजूद नीतीश रेड्डी ने बिजली-सी फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगाकर कैच लपका। उनका यह शानदार प्रयास देखकर साथी खिलाड़ी भी दंग रह गए। यह विकेट भारत के लिए अहम ब्रेकथ्रू साबित हुआ और इसके बाद वेस्टइंडीज ने लगातार विकेट गंवाए।


टेस्ट टीम में नीतीश की नई पहचान

हालांकि पहली पारी में नीतीश को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, क्योंकि टीम ने पारी घोषित कर दी थी, लेकिन उनकी फील्डिंग ने साफ कर दिया कि वे भारतीय टेस्ट टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी बनते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *