भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग में राजभाषा कार्यशाला एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित…!

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग में 19 दिसम्‍बर 2023 को राजभाषा कार्यशाला सह स्‍वरचित काव्‍य/गीत पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) श्री जे वाय सपकाले थे। इस आयोजन में कुल 13 विभागीय कार्मिकों ने काव्‍य/गीत की प्रस्तुति दी। इसके पूर्व नगर सेवाएँ विभाग द्वारा विगत 12 अगस्त 2023 को नोटशीट लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। कार्यशाला में नोटशीट लेखन प्रतियोगिता एवं स्‍वरचित काव्‍य/गीत पठन प्रतियोगिता के निर्णायकगण, पूर्व उपमहाप्रबंधक (नगर सेवाएँ) डॉ. आर पी देवांगन एवं पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक (वित्‍त एवं लेखा) श्री टी आर साटकर तथा नगर सेवाएँ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

श्री जे वाय सपकाले ने नोटशीट लेखन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों के विषय में बताया एवं काव्य प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागियों को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा, कि नगर सेवाएँ विभाग द्वारा राजभाषा को प्रोत्साहन देने हेतु कार्यशालाओं एवं प्रतियोगिताओं का क्रम नियमित रूप से जारी रहेगा।

प्रतियोगिता के निर्णायक, श्री टी आर साटकर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में काव्य लेखन की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं हिंदी काव्य लेखन सहित सृजन की समस्त विधाओं से होने वाले लाभों के बारे में बताया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. आर पी देवांगन ने नोटशीट लेखन के मूलभूत तत्वों एवं अनिवार्यताओं के विषय में बताया तथा उस पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, श्री जे वाय सपकाले द्वारा पुरस्‍कार प्रदान किया गया। नोटशीट लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्‍कार वरिष्ठ प्रबंधक (जनस्‍वास्‍थ्‍य विभाग) श्री रमेश कुमार गुप्‍ता, द्वितीय पुरस्‍कार श्री रजनीकांत वर्मा, तृतीय पुरस्‍कार कनिष्‍ठ अधिकारी (समन्वयन) श्री राजेश कुमार गुप्‍ता तथा प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार ड्राफ्ट्समेन (नगर वास्‍तु एवं योजना) श्री वाय उमाशंकर एवं कनिष्‍ठ अधिकारी (सम्‍पदा, प्रवर्तन) श्री देवानंद चौहान को प्राप्त हुआ।

स्‍वरचित काव्‍य/गीत प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्‍कार शिक्षक (शिक्षा विभाग) डॉ शीतल चन्‍द्र शर्मा, द्वितीय पुरस्‍कार व्‍याख्‍याता (शिक्षा विभाग) श्री सत्‍यनारायण साहू, तृतीय पुरस्‍कार डॉ. उपमा शुक्‍ला एवं प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार श्री सुखदेव सोनवानी एवं श्री राजेश कुमार गुप्‍ता को प्रदान किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण को भेंट स्वरुप प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।

कार्यशाला के आरंभ में सहायक महाप्रबंधक (आवास एवं राजस्‍व) एवं हिन्‍दी समन्‍वयन अधिकारी श्री यशवंत कुमार साहू ने स्‍वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ अधिकारी (पी एच डी) श्री मुकुन्‍द दास मानिकपुरी ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में सहायक प्रबंधक (नगर विद्युत अभियांत्रिकी) श्री नंद कुमार बोरकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *