भिलाई इस्पात संयंत्र, संपर्क व प्रशासन, राजभाषा विभाग द्वारा 04 अक्टूबर 2025 को मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयंत्र के समस्त कार्यपालक निदेशकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर संयंत्र के विभाग प्रमुखगण एवं उच्चाधिकारीगण, विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारीगण, राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेतागण तथा निर्णायकगण एवं बड़ी संख्या में हिंदी प्रेमी कार्मिकगण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री चित्त रंजन महापात्र ने वार्षिक पुरस्कारों के क्रम में अपने विभागों एवं अंचलों में हिंदी में कामकाज को प्रोत्साहन के लिए ‘राजभाषा उन्नायक सम्मान’ कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) श्री तुषार कांत, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटरिंग प्लांट्स) श्री अनूप कुमार दत्त, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) श्री टी. के. कृष्ण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. विनीता द्विवेदी, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री सुनील सिंगल, मुख्य महाप्रबंधक (बार एण्ड रॉड मिल) श्री योगेश शास्त्री, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ) श्री उत्पल दत्ता तथा मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) श्री देबदत्त सतपथी को प्रदान किया।
इस अवसर पर हिंदी में श्रेष्ठ कार्य के लिए 20 कार्मिकों को “विशिष्ट सेवा सम्मान’ तथा संयंत्र के 10 कार्यालयों को ‘राजभाषा समूह/कार्यालय पुरस्कार’ प्रदान किया गया। ‘निदेशक प्रभारी, राजभाषा वैजयंती’ पुरस्कार, खदान क्षेत्र में ‘राजहरा लौह अयस्क समूह’ को, संकार्य क्षेत्र में ‘स्टील मेल्टिंग शॉप-3’ को तथा ‘गैर संकार्य’ क्षेत्र में ‘वित्त एवं लेखा विभाग’ को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ हिंदी समन्वय अधिकारी का सम्मान महाप्रबंधक (विद्युत, स्टील मेल्टिंग शॉप-2) श्री सौरभ जैन को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि श्री चित्त रंजन महापात्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सदैव अग्रणी रहा है। आज एक बार फिर से ये संकल्प दोहराने का समय है कि हम अपना कार्यालयीन कामकाज तथा विशेषकर पत्राचार हिंदी में ही करें। भारत सरकार, सतत रूप से हिंदी के राष्ट्रव्यापी प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयासरत है। हमारा भिलाई इस्पात संयंत्र निष्पादन के प्रत्येक क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। गुणवता, लाभार्जन, लागत नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में हमने सदैव ही सराहनीय प्रदर्शन किया है। राजभाषा नीतियों के कार्यान्वयन एवं अनुपालन की दिशा में भी हमें अग्रणी रहना है।
कार्यक्रम के आरम्भ में विभाग प्रमुख महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने पुस्तक भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण का स्वागत किया। महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) श्री राजीव कुमार ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में विभिन्न भाषा-भाषी कार्मिक कार्यरत हैं, किंतु सभी कार्मिकों के मध्य संवाद की भाषा हिंदी है। भिलाई इस्पात संयंत्र वर्ष 1991 से हिंदी में कार्यालयीन कार्य संपन्न करने के लिए अधिसूचित संस्थान है, यहाँ अधिकतर कार्य राजभाषा हिंदी में ही किए जाते हैं। उन्होंने समस्त अतिथिगण का स्वागत करते हुए हिंदी में शत-प्रतिशत कार्यालयीन कार्य करने पर जोर दिया।
समापन समारोह में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित ऑनलाइन क्विज़, तात्कालिक निबंध लेखन, तात्कालिक काव्य लेखन, तात्कालिक चित्र देखें–कहानी लिखें तथा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया तथा आभार प्रदर्शन महाप्रबंधक (विद्युत) श्री सौरभ जैन ने किया।