भिलाई इस्पात संयंत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल में 03 अक्टूबर 2025 को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल) श्री एम के गोयल के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि स्वच्छता केवल घर तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि कार्यस्थल पर भी इसका समान महत्व है। उन्होंने पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का प्रतीकात्मक आयोजन न होकर एक निरंतर चलने वाला प्रयास होना चाहिए। उन्होंने उपस्थित ठेका श्रमिकों, कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों को स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शपथ भी दिलाई।
अभियान के दौरान वर्क्स बिल्डिंग-12 और मिल क्षेत्र के बीच सफाई अभियान चलाकर आसपास के क्षेत्रों से खरपतवार हटाकर स्वच्छता का सन्देश दिया गया। अभियान में विभाग के अनुभाग प्रमुख व महाप्रबंधक (प्रचालन, एमडब्ल्यूआरएम) श्री एस.के. हरिरमानी, महाप्रबंधक (विद्युत, एमडब्ल्यूआरएम) श्रीमती अनुपमा कुमारी, महाप्रबंधक (यांत्रिकी, एमडब्ल्यूआरएम) श्री पी.एस. कोरेटी सहित वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारीगण ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यस्थल और आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रबंधक (एच.आर., मिल्स ज़ोन-1) श्रीमती समायला अंसारी, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री सी.आर. साहू और श्री जितेन्द्र कुमार सोनी का विशेष सहयोग रहा।
भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रतिवर्ष अक्टूबर माह में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है, जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियाँ, जनजागरूकता कार्यक्रम और सफाई अभियान चलाए जाते हैं। स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों की नहीं बल्कि हर नागरिक और प्रत्येक कर्मचारी की सामूहिक जिम्मेदारी है, इस भावना को रेखांकित किया जाता है।