दुर्ग, 04 अक्टूबर 2025/ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के बस्तर दशहरा कार्यक्रम हेतु जगदलपुर प्रस्थान से पूर्व रायपुर आगमन पर केबिनेट मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने एयरपोर्ट पर सौजन्य भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किये।
केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह का छत्तीसगढ़ प्रवास पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किये। उन्होंने कहा कि श्री अमित शाह का बस्तर आगमन प्रदेशवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। बस्तर दशहरा, जो लोक आस्था और परंपरा का प्रतीक है, उसमें उनकी उपस्थिति प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के प्रति केंद्र सरकार की संवेदनशीलता और सम्मान को दर्शाती है।
केबिनेट मंत्री श्री यादव ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में सहकारिता क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में राज्य लगातार आगे बढ़ रहा है।