Coldrif Syrup पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी: MP में 11 बच्चों की मौत, 3 राज्यों में बैन, 48% ज़हरीला केमिकल मिला

Spread the love

देशभर में बच्चों की मौतों से जुड़े Coldrif Cough Syrup मामले ने हड़कंप मचा दिया है। इस दवा को बनाने वाली कंपनी श्री सन फार्मास्युटिकल्स पर अब सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।


मध्य प्रदेश में 11 बच्चों की मौत की पुष्टि

पिछले 32 दिनों में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 1 से 5 साल के बीच के 16 बच्चों की जान इस दवा के सेवन से गई, जिनमें से 11 मौतों की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।

  • पहला संदिग्ध मामला: 24 अगस्त

  • पहली मौत: 7 सितंबर

  • 15 दिन में 6 बच्चे किडनी फेल होने से दम तोड़ बैठे।

CM मोहन यादव ने मृत बच्चों के परिवारों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।


जांच में ज़हरीला केमिकल मिला

तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित यूनिट से लिए गए Coldrif Syrup (बैच नंबर SR-13) के सैंपल की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

  • इसमें 48.6% Diethylene Glycol (DEG) पाया गया।

  • DEG एक बेहद जहरीला रसायन है, जो किडनी फेल्योर का कारण बनता है।

  • इसे ‘Not of Standard Quality’ घोषित किया गया।

जांच में सामने आया कि दवा में नॉन-फार्माकॉपिया ग्रेड प्रोपाइलीन ग्लाइकॉल का इस्तेमाल हुआ, जो DEG और एथिलीन ग्लाइकॉल से दूषित था।


3 राज्यों में बैन

  • मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में Coldrif की बिक्री और वितरण पूरी तरह रोक दिया गया है।

  • तमिलनाडु FDA ने स्टॉक फ्रीज करने और स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर जारी कर दिया है।

  • कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


राजस्थान में दूसरी दवा से भी मौतें

मध्य प्रदेश के अलावा, राजस्थान में भी कफ सिरप से मौत के मामले सामने आए।

  • भरतपुर और सीकर में 1-1 बच्चे की मौत

  • चूरू में शनिवार को एक और बच्चा मौत का शिकार हुआ
    यहां इस्तेमाल हुई दवा Dextromethorphan Hydrobromide Syrup IP थी, जिसे केसंस फार्मा ने बनाया था।

राजस्थान सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए:

  • केसंस फार्मा की सभी 19 दवाओं पर बैन लगाया।

  • राज्य के ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा को निलंबित किया।


केंद्र की एडवाइजरी: छोटे बच्चों को कफ सिरप से बचें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 अक्टूबर को एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया:

  • 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप बिल्कुल न दें।

  • 5 साल से छोटे बच्चों को भी केवल आपात स्थिति में, डॉक्टर की निगरानी और सही डोज़ के साथ ही दिया जाए।


तमिलनाडु सरकार का एक्शन

  • पूरे राज्य में Coldrif की बिक्री रोक दी गई।

  • थोक और रिटेल दुकानों से स्टॉक जब्त करने का आदेश।

  • ओडिशा और पुडुचेरी के ड्रग विभाग को अलर्ट जारी।

  • कंपनी को शो-कॉज नोटिस भेजा गया।


Coldrif Syrup मामला भारत में दवाइयों की क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है। बच्चों की मौत के बाद अब देशभर में सख्त कार्रवाई और निगरानी की मांग तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *