गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में विभिन्न खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही इस तरह की शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। जिला खनिज निरीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्राम पिपरडोल में सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर तीन टैªक्टर जप्त किया गया है। इसी तरह मरवाही में अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते पाय जाने पर एक ट्रेक्टर जप्त किया गया है।
जप्त वाहनों में वाहन क्रमांक सीजी 10 एई 7459 वाहन मालिक लखन सिंह, वाहन क्रमांक सीजी31 ए 5354 वाहन मालिक मुकेश मानिकपुरी, वाहन क्रमांक सीजी 10 ए 0975 वाहन मालिक बबलू राय और वाहन क्रमांक सोल्ड महिंद्रा ट्रेक्टर वाहन मालिक अजय राय शामिल है। जप्त किए गए वाहनों को मरवाही थाना परिसर में खड़ा किया गया है तथा खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच की जा रही है।