जांजगीर में हादसा: हसदेव नदी में डूबे पांच युवक-युवतियां, एक की मौत, दो की तलाश जारी

Spread the love

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में देवरी पिकनिक स्पॉट पर बड़ा हादसा हो गया। रविवार को यहां घूमने आए पांच लोग हसदेव नदी में डूब गए। इनमें से एक युवक और एक युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन लोग गहरे पानी में बह गए।

बचाव दल को देर शाम देवरी से करीब 15 किलोमीटर दूर कुदरी बैराज के पास अंकुर कुशवाहा का शव मिला। वहीं, आशीष भोई और स्वर्णरेखा ठाकुर की तलाश अभी भी जारी है।


हादसे में कौन-कौन डूबे?

पुलिस के मुताबिक, नदी में डूबने वालों की पहचान इस तरह हुई है –

  • स्वर्णरेखा ठाकुर निवासी सरकंडा जोरापुरा

  • अंकुर ठाकुर निवासी दयालबंद

  • आशीष भोई निवासी अशोकनगर सरकंडा

इन तीनों के साथ गए दो साथी –

  • लक्ष्मी शंकर सतनामी निवासी अकलतरा

  • मोनिका सिंह निवासी पुलिस कॉलोनी तिफरा

को लोगों की मदद से समय रहते बचा लिया गया।


ASP ने दी जानकारी

ASP उमेश कश्यप ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और नगर सेना के गोताखोर मौके पर पहुंच गए। नदी में गहराई और अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आईं, लेकिन खोजबीन लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों और नदी के निचले हिस्से में भी सूचना भेजी गई है ताकि लापता युवकों की तलाश जल्द की जा सके।


कुल मिलाकर, पिकनिक मनाने पहुंचे दोस्तों का यह सफर हादसे में बदल गया। फिलहाल पुलिस और गोताखोर दल लापता दो युवाओं को खोजने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *