पटना। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार ने मद्य निषेध सिपाही, चलंत दस्ता सिपाही और कक्षपाल के पदों पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 4128 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं और इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस अभियान के तहत बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, गृह विभाग और परिवहन विभाग में कुल 4128 पदों को भरा जाएगा।
-
मद्य निषेध सिपाही – 1603 पद
-
चलंत दस्ता सिपाही – 2417 पद
-
कक्षपाल – 108 पद
-
कुल – 4128 पद
इनमें अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षण भी लागू है।
-
अनारक्षित – 1663
-
EWS – 394
-
SC – 782
-
ST – 58
-
EBC – 650
-
OBC – 497
-
पिछड़े वर्ग की महिलाएं – 84
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
-
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
-
आयु सीमा:
-
मद्य निषेध सिपाही और चलंत दस्ता सिपाही – 18 से 23 वर्ष
-
कक्षपाल – 18 से 23 वर्ष
-
-
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों के आधार पर होगा –
-
लिखित परीक्षा
-
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
-
दस्तावेज़ सत्यापन
अंत में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 जमा करने होंगे।
आवेदन कैसे करें?
-
आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज पर “निषेध विभाग” टैब चुनें।
-
निषेध कांस्टेबल पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
-
रजिस्ट्रेशन पूरा करें और आवेदन फॉर्म भरें।
-
शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट करें।
-
भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।