पश्चिम बंगाल की सियासत एक बार फिर हिंसा से दहल उठी। जलपाईगुड़ी जिले के नागरकाटा इलाके में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं पर अचानक हमला हो गया।
इस हमले में मालदा नॉर्थ से सांसद खगेन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनके सिर पर पत्थर लगा जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। वहीं, सिलीगुड़ी के विधायक डॉ. शंकर घोष भी इस हिंसा में जख्मी बताए जा रहे हैं।
घटना कैसे हुई?
चश्मदीदों का कहना है कि जैसे ही BJP प्रतिनिधिमंडल राहत वितरण कर रहा था, अचानक भीड़ में से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और भगदड़ मच गई।
आरोप-प्रत्यारोप शुरू
हमले के बाद BJP ने इसे सीधा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जोड़ते हुए कहा कि यह हमला “TMC की शह” पर कराया गया है।
वहीं, TMC ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे सिर्फ “स्थानीय विवाद” का नतीजा बताया।
पुलिस का रुख
पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि राहत वितरण के दौरान किसी मुद्दे को लेकर विवाद बढ़ा और हालात काबू से बाहर हो गए।
बड़ा सियासी संदेश
राज्य में पहले से ही राजनीतिक हिंसा और टकराव का दौर जारी है। ऐसे में यह घटना आने वाले समय की सियासी तस्वीर को और ज्यादा तनावपूर्ण बना सकती है।
गौरतलब है कि 2026 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले इस तरह की घटनाएं राज्य की राजनीति को और गरमा सकती हैं।