छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है। रविवार 5 अक्टूबर को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 11 गौवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों के पास से दो पिकअप वाहन भी जब्त किए हैं।
पहली कार्रवाई – 3 गायों को पिकअप में भरकर ले जा रहे थे तस्कर
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गम्हरिया में एक संदिग्ध पिकअप वाहन खड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वाहन के पिछले हिस्से को त्रिपाल से ढका गया था।
-
पूछताछ में पिकअप में बैठे युवकों ने अपना नाम इमरान मोहम्मद (23 वर्ष) और अयान अहमद (21 वर्ष) बताया।
-
जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 3 गायें रस्सियों से बंधी हुई मिलीं।
-
आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। दोनों ने स्वीकार किया कि वे गायों को गम्हरिया पेट्रोल पंप के पीछे से खरीदकर झारखंड ले जाने की तैयारी में थे।
पुलिस ने मौके पर ही वाहन और मवेशियों को जब्त कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी कार्रवाई – एक ही वाहन में ठूंसकर भर दी गईं 8 गायें
उसी दिन पुलिस को दूसरी सूचना मिली कि दो तस्कर 8 गायों को लेकर झारखंड की ओर निकलने वाले हैं।
-
पुलिस ने गम्हरिया धान मंडी के पास नाकेबंदी की।
-
इसी दौरान कुनकुरी की ओर से आती एक पिकअप को रोका गया।
-
उसमें बैठे लोगों ने अपना नाम सरवर खान (27 वर्ष) और सरफु खान (22 वर्ष) बताया।
जांच में पाया गया कि वाहन में 8 गायों को ठूंसकर, अमानवीय तरीके से भर दिया गया था।
-
आरोपियों के पास भी कोई दस्तावेज नहीं थे।
-
पुलिस ने वाहन, मवेशियों और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
-
इमरान मोहम्मद, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम कुम्हार टोली, गुमला (झारखंड)
-
अयान अहमद, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम पंजाबी गली, गुमला (झारखंड)
-
सरवर खान, उम्र 27 वर्ष, निवासी बरवेनगर, थाना चौनपुर, जिला गुमला (झारखंड)
-
सरफु खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़)
पुलिस का सख्त संदेश
जशपुर पुलिस का कहना है कि जिले में गौ तस्करी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार मिल रही सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।