‘बिग बॉस 19’ का नया एपिसोड ड्रामा, झगड़ों और रणनीतियों से भरपूर रहा। ‘वीकेंड का वार’ के बाद घर में शुरू हुआ एक धमाकेदार नॉमिनेशन टास्क, जिसने घर के माहौल को पूरी तरह बदलकर रख दिया।
इस बार शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है—क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर की। और बिग बॉस ने आते ही उन्हें और फरहाना भट्ट को सौंप दी डायन की खतरनाक भूमिका।
कैसा था टास्क?
टास्क का नियम साफ था—दोनों ‘डायन’ हर राउंड में एक-एक सदस्य को “खा” सकती थीं, यानी सीधे नॉमिनेशन में भेज सकती थीं। जिस परिवार के ज्यादा सदस्य चुने जाएंगे, वही बेघर होने के खतरे में रहेगा।
घर दो परिवारों में बंटा:
-
परिवार-1: नेहल, कुनिका, शहबाज, अभिषेक, गौरव, अमाल और तान्या मित्तल
-
परिवार-2: नीलम, प्रणीत, जीशान, मृदुल, बसीर और अशनूर
किसे किया नॉमिनेट?
-
पहले राउंड में मालती ने परिवार-1 से अभिषेक को चुना।
-
दूसरे में फरहाना ने परिवार-2 से प्रणीत को निशाना बनाया।
-
तीसरे में मालती ने तान्या को टारगेट किया।
-
चौथे में फरहाना ने अशनूर को खा लिया।
-
पांचवे में मालती ने बसीर को नॉमिनेट कर दिया।
इस तरह नॉमिनेशन लिस्ट में आ गए—अशनूर, बसीर, प्रणीत, जीशान, नीलम और मृदुल।
घर में छिड़ा घमासान
नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर का माहौल गर्मा गया।
-
मृदुल ने तान्या पर आरोप लगाया कि वह बार-बार तनाव फैलाती हैं।
-
तान्या और फरहाना की भी जबरदस्त बहस हुई।
-
जीशान ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन मामला और बिगड़ गया।
मालती का ‘रियलिटी चेक’
नए वाइल्ड कार्ड मालती चहर ने नॉमिनेशन टास्क में तो अपने तेवर दिखाए ही, साथ ही तान्या मित्तल को भी रियलिटी चेक दे डाला।
जब तान्या ने उनसे पूछा—”मैं बाहर कैसी दिख रही हूँ?”
तो मालती ने जवाब दिया—“तुम्हारे पुराने वीडियो छाए हुए हैं और तुम्हारा सच सबके सामने आ रहा है।”
कुल मिलाकर, ‘डायन टास्क’ ने बिग बॉस के घर में झगड़े, स्ट्रैटजी और ड्रामा का ऐसा तड़का लगाया कि दर्शक भी हैरान रह गए। अब देखना ये है कि इस हफ्ते घर से कौन बाहर का रास्ता देखेगा और मालती चहर की एंट्री शो की गेम-चेंजर साबित होती है या नहीं।