खंडवा। मध्यप्रदेश का पावन तीर्थस्थल हरेमाधव धाम माधवनगर एक बार फिर आध्यात्मिक उत्सव का साक्षी बनने जा रहा है। आगामी 9 एवं 10 अक्टूबर को यहाँ आयोजित होने वाला हरेमाधव वर्सी पर्व केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मा का परमात्मा से मिलन कहलाता है। इस पावन पर्व में खंडवा के साथ ही देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचकर सतगुरु साहिबान जी का पावन रूहानी दर्शन कर आत्मिक शान्ति का अनुभव करेंगे। यह जानकारी देते हुए हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति, माधव नगर कटनी शाखा खंडवा प्रमुख महेश फतवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि यह पावन पर्व सतगुरु बाबा माधवशाह एवं सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी की पावन स्मृति को समर्पित है। वर्सी पर्व प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालु परम श्रद्धेय जीवनमुक्त सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी के सानिध्य में इस पावन पर्व रूहानी महोत्सव का लाभ उठाएंगे।श वास्तव में वर्सी पर्व केवल भक्ति का अवसर नहीं, बल्कि आत्मा के भीतर जागरण का संदेश है। यहाँ वर्सी पर्व आने वाले श्रद्धालु सेवा, सत्संग, सिमरन-ध्यान और भजन-बन्दगी में लीन होकर अपने जीवन को पवित्र और निर्मल बनाने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं। जैसे तपकर सोना कुंदन बनता है, वैसे ही इस पर्व की साधना आत्मा को निखार देती है। श्रद्धालु सतगुरु की असीम कृपा, प्रेम और रहमतों का अनुभव कर आत्मिक तृप्ति पाते हैं। कटनी का माधव नगर इस दौरान भजन-बंदगी की स्वर लहरियों, सतगुरु वचनों की वाणी और नूर भरे दर्शन से गूंज उठेगा। निश्चित ही यह वर्सी पर्व हर श्रद्धालु के लिए एक अमूल्य सुअवसर होगा। आत्मा को भीतर से छू जाने वाला, जीवन को नई आध्यात्मिक दिशा देने वाला। आप भी इस पावन वर्सी पर्व का हिस्सा बनकर रूहानी आनन्द और आध्यात्मिक ऊँचाइयों का अनुभव कर सकते हैं