भारत के मुक्केबाज़ों ने पहले BFI कप में शानदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में असम की अंकुशिता बोरो और सेना की अरुंधति चौधरी ने अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। वहीं पुरुष वर्ग में हुसामुद्दीन और एस. विश्वनाथ फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
महिला वर्ग के फाइनल नतीजे
-
अंकुशिता बोरो (असम) ने 60-65 किग्रा वर्ग में राजस्थान की पार्थवी ग्रेवाल को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया।
-
अरुंधति चौधरी (सेना) ने 65-70 किग्रा वर्ग में एआईपी की स्नेहा पर 5-0 से जीत दर्ज की।
-
परवीन हुड्डा (साई) ने 57-60 किग्रा वर्ग में हरियाणा की प्रिया को 3-2 से हराकर स्वर्ण जीता।
-
निवेदिता कार्की (उत्तराखंड) ने 45-48 किग्रा में रेलवे की मंजू रानी को 3-2 से मात दी।
-
भावना शर्मा (रेलवे) ने 48-51 किग्रा में रेलवे की सविता को 5-0 से हराया।
-
खुशी जाधव (महाराष्ट्र) ने 51-54 किग्रा वर्ग में दिव्या पवार (एआईपी) को 3-2 से हराया।
-
विनाक्षी धोता (हिमाचल प्रदेश) ने 54-57 किग्रा में एआईपी की मुस्कान को 5-0 से मात दी।
-
मोनिका (साई) ने 70-75 किग्रा में हरियाणा की निशु को हराया।
-
बबीता बिष्ट (एआईपी) ने 75-80 किग्रा में पंजाब की कोमल को 3-2 से हराकर गोल्ड जीता।
-
रितिका (साई) ने 80-85 किग्रा वर्ग में एआईपी की शिवानी तोमर को 5-0 से शिकस्त दी।
पुरुष वर्ग
-
एस. विश्वनाथ (सेना) ने गोपी मिश्रा को 5-0 से हराकर 47-50 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।
-
मोहम्मद हुसामुद्दीन (सेना) ने रेलवे के मितेश देसवाल को 55-60 किग्रा में 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
-
हालांकि, एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट अमित पंघाल को निराशा झेलनी पड़ी। वे 50-55 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में आशीष से 1-4 से हारकर बाहर हो गए।
कुल मिलाकर, BFI कप में भारतीय बॉक्सर्स ने दमदार प्रदर्शन किया है। महिला मुक्केबाज़ों ने लगातार स्वर्ण जीतकर भारत का दबदबा दिखाया है, जबकि पुरुष वर्ग में भी विश्वनाथ और हुसामुद्दीन जैसे सितारे अब गोल्ड की जंग के लिए तैयार हैं।