धमतरी – छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने दानीटोला शराब दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 331, 305 (E) BNS के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर को दानीटोला स्थित शराब की दुकान में अज्ञात व्यक्ति में छत तोड़कर शराब और नकदी चोरी कर ली थी। प्रार्थी दुर्गेश सोनकर की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 247/2025 धारा 331, 305 (E) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। तकनीकी साक्ष्य और सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस ने कृष्णा निर्मलकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए चोरी की गई शराब में से कुछ पी लेने और नकदी खर्च करने की बात कही। उसकी निशानदेही पर घर से व्हाईट रैबिट पौवा, सेवन हावर्स पौवा और 1000/- रूपये नगद बरामद किया गया। वहीं आरोपी कृष्णा निर्मलकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।