NEET UG 2025: राउंड-3 सीट अलॉटमेंट में देरी, अब 11 अक्टूबर को आएगा रिज़ल्ट – जानें नई डेट्स और डिटेल्स

Spread the love

मेडिकल एडमिशन का इंतज़ार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर।
NEET UG 2025 काउंसलिंग के राउंड-3 सीट अलॉटमेंट रिज़ल्ट अब तय समय से 3 दिन देर से जारी होगा।

पहले यह रिज़ल्ट 8 अक्टूबर को आना था, लेकिन अब 11 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित होगा।


देरी की वजह?

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बताया कि—

  • AIQ (All India Quota) के अंतर्गत नई MBBS सीटें जोड़ी गई हैं।

  • इन्हें 8 अक्टूबर तक सीट मैट्रिक्स में शामिल किया गया।

  • इन अतिरिक्त सीटों को जोड़ने के लिए समय चाहिए था, इसी कारण शेड्यूल बदला गया।


नई सीटों का वितरण (DY Patil University School of Medicine)

  • 43 सीटें – Deemed/Paid Quota

  • 7 सीटें – NRI Quota

यानि, कुल 50 नई सीटें अब राउंड-3 में शामिल होंगी। इससे योग्य छात्रों को ज्यादा मौके मिलेंगे।


NEET UG 2025 Round-3 Revised Schedule

प्रक्रिया नई तिथि
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2025 (रात 11:55 बजे तक)
सीट अलॉटमेंट रिज़ल्ट (प्रोविजनल) 11 अक्टूबर 2025
इंस्टीट्यूट रिपोर्टिंग 13 से 21 अक्टूबर 2025
स्ट्रे वैकेंसी राउंड रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर 2025 से शुरू

रिज़ल्ट की प्रक्रिया कैसे होगी?

  • पहले प्रोविजनल रिज़ल्ट आएगा।

  • उम्मीदवार उसमें किसी त्रुटि या आपत्ति के लिए ईमेल से शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

  • आपत्तियों की जांच के बाद MCC फाइनल अलॉटमेंट रिज़ल्ट जारी करेगा।

  • सीट मिलने वाले छात्रों को 13 से 21 अक्टूबर के बीच अपने अलॉटेड इंस्टीट्यूट में रिपोर्टिंग करनी होगी।


Bottom Line

यानी, रिज़ल्ट में थोड़ी देरी ज़रूर हुई है, लेकिन नई सीटें जुड़ने से छात्रों के लिए मौके और भी बढ़ गए हैं।
अब 11 अक्टूबर को देखना होगा कि किसे मिलती है MBBS सीट का गोल्डन टिकट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *