दुर्ग : दुर्ग तहसील के ग्राम पंचायत बासिन एवं खेदामारा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हुआ, जिसमंे नागरिकों को कंप्यूटराइज्ड डिजिटाइजेशन ऑफ लैंड रिकॉर्ड के महत्व और लाभों के संबंध में जागरूक किया गया। हितग्राहियों की निःशुल्क खसरा बी 1 का भी वितरण किया गया। साथ ही भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण होने ग्राम पंचायत बासिन एवं खेदामारा के पटवारी को अभिनंदन पत्र प्रदाय किया गया।
इसके अलावा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रूपरेखा अनुसार धरती कहे पुकार की थीम पर नुक्कड़ नाटक, विभिन्न विभागों के केंद्रीय योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से मेरी कहानी, मेरी जुबानी का कार्यक्रम, सामग्रियों/प्रमाण पत्र का वितरण आदि का कार्य सम्पन्न कराया गया। विभिन्न विभागों की योजनाओं उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड सहित जनहितैषी योजनाओं के बारे में बताया गया।