नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) में गुरुवार को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा –
“पिछले 11 वर्षों में भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल हाईवे तैयार किया है।”
डिजिटल इंडिया का रोडमैप
सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि और नेतृत्व में भारत ने:
-
तकनीकी क्रांति को गाँव-गाँव पहुँचाया
-
करोड़ों नागरिकों को डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ा
-
और देश को वैश्विक डिजिटल मानचित्र के केंद्र में स्थापित किया
क्या है डिजिटल हाईवे का मतलब?
मंत्री ने समझाया कि इस हाईवे से तात्पर्य है:
-
ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का विशाल ढाँचा
-
मोबाइल ब्रॉडबैंड एक्सपैंशन
-
4G और 5G जैसी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तार
उन्होंने कहा कि यह नेटवर्क अब सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि देश के सुदूर गाँव और पहाड़ी इलाकों तक पहुँच चुका है।
वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान
सिंधिया बोले:
“भारत अब टेक्नोलॉजी इम्पोर्ट करने वाला नहीं, बल्कि डिजिटल सॉल्यूशन्स को दुनिया तक पहुँचाने वाला देश बन गया है। UPI से लेकर 5G तक – भारत ने ग्लोबल स्टैंडर्ड सेट किए हैं।”
बड़ी तस्वीर
-
पिछले 11 सालों में भारत ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मिशन मोड में खड़ा किया।
-
करोड़ों लोगों को बैंकिंग, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सेवाओं से जोड़ा।
-
IMC 2025 भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता और डिजिटल पावर का प्रदर्शन है।
साफ है, ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान ने एक बार फिर डिजिटल इंडिया के विज़न को दुनिया के सामने मज़बूती से रखा है।