भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली, वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। बल्कि खबर है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद दोनों खिलाड़ी घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतर सकते हैं।
चयनकर्ताओं का साफ संदेश
बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को कह दिया है कि जो भी फिट हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा। यही वजह है कि विराट और रोहित पर भी अब घरेलू मैदान में उतरने का दबाव है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने संकेत दिए थे कि यह फैसला खिलाड़ियों को लंबे समय तक लय में रखने के लिए लिया गया है।
शेड्यूल में मौका ही मौका
भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे 6 दिसंबर को होगा, जबकि न्यूजीलैंड सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। इस बीच करीब 5 हफ्तों का अंतर है। संयोग से विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक खेली जाएगी। ऐसे में सेलेक्टर्स चाहते हैं कि विराट और रोहित कम से कम तीन मुकाबलों में जरूर हिस्सा लें।
मुंबई- दिल्ली से उतर सकते हैं दोनों दिग्गज
सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा अपनी घरेलू टीम मुंबई से और विराट कोहली दिल्ली से खेलते दिख सकते हैं। इससे न सिर्फ उन्हें मैच प्रैक्टिस मिलेगी बल्कि चयनकर्ताओं को भी उनकी फिटनेस और फॉर्म का अंदाजा होगा।
अश्विन ने भी दी थी यही सलाह
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने हाल ही में कहा था कि अगर रोहित-विराट को 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना है तो उन्हें 50 ओवर के मैच लगातार खेलने होंगे। चाहे वो इंडिया ‘ए’ सीरीज हो या घरेलू टूर्नामेंट, तभी उनकी लय बनी रहेगी।
व्यस्त कार्यक्रम के बीच अहम तैयारी
भारत का क्रिकेट कैलेंडर इस समय बेहद व्यस्त है। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे, नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरा और जनवरी में न्यूजीलैंड सीरीज। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी दोनों दिग्गजों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।
2027 वर्ल्ड कप पर नज़र
रोहित शर्मा और विराट कोहली अब अपने करियर के अंतिम चरण में हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट की रणनीति साफ है – अनुभव का फायदा उठाकर 2027 विश्व कप तक इन दोनों को फिट और फॉर्म में बनाए रखना। यही वजह है कि सेलेक्टर्स का पूरा जोर घरेलू टूर्नामेंट खेलने पर है।