दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने इस बार टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में उल्लेखनीय सुधार किया है। पिछले साल तक 801-1000 बैंड में शामिल डीयू अब 601-800 बैंड में आ गया है।
शिक्षण और शोध में बेहतर प्रदर्शन
डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के शिक्षण, शोध वातावरण, शोध की गुणवत्ता, उद्योगों से जुड़ाव और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में हुए सुधार का परिणाम है। उनका कहना है कि इस प्रगति ने डीयू की पहचान को भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी मजबूत किया है।
फैकल्टी और छात्रों की मेहनत का नतीजा
कुलपति ने बताया कि शोध उत्पादकता और प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ मजबूत वैश्विक साझेदारियों ने इस रैंकिंग सुधार में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा—
“यह सफलता हमारे शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों के सामूहिक प्रयास और समर्पण का नतीजा है।”
वैश्विक विश्वविद्यालय बनने की ओर
प्रो. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की रणनीति में गुणवत्तापूर्ण रिसर्च, इंटरडिसिप्लिनरी टीचिंग और इंटरनेशनल कोलैबोरेशन को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में डीयू और ऊँचाई हासिल करेगा और भारत की विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों की सूची में मजबूती से खड़ा होगा।
कुल मिलाकर, डीयू की यह छलांग भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली की बढ़ती साख को दर्शाती है और यह संकेत देती है कि आने वाले समय में भारतीय यूनिवर्सिटीज़ वैश्विक मंच पर और बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।