Delhi By-Elections 2025: कांग्रेस तैयार, देवेंद्र यादव बोले– “बीजेपी की वोट चोरी न हो तो सभी 12 वार्ड जीतेंगे”

Spread the love

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने साफ किया है कि पार्टी आगामी निगम उपचुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनका कहना है कि अगर बीजेपी वोट चोरी की कोशिश न करे, तो कांग्रेस सभी 12 वार्डों में जीत दर्ज करने में सक्षम है।


कांग्रेस कार्यालय में रणनीतिक बैठक

दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक अहम बैठक में देवेंद्र यादव ने उपचुनावों की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में—

  • 5 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी

  • 12 वार्डों के ऑब्जर्वर

  • संबंधित जिलाध्यक्ष
    शामिल हुए।

इसके अलावा पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ और पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।


“बीजेपी और AAP ने जनता को किया निराश”

देवेंद्र यादव ने बैठक में कहा—

  • बीते 8 महीनों में दिल्ली सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।

  • आम आदमी पार्टी दिल्ली की राजनीति से लगभग गायब होती दिख रही है।

  • बीजेपी ने नगर निगम और दिल्ली सरकार दोनों पर काबिज होने के बावजूद जनता की जिंदगी में कोई सुधार नहीं किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा चुकी है। कूड़े के पहाड़ आज भी जस के तस खड़े हैं, जबकि बीजेपी ने इन्हें कम करने का वादा किया था। जगह-जगह जलभराव और गंदगी से आम लोग परेशान हैं।


राहुल गांधी से प्रेरणा और कांग्रेस का आत्मविश्वास

देवेंद्र यादव ने कहा कि वे राहुल गांधी के संघर्ष से प्रेरित हैं और संवैधानिक अधिकारों की चोरी करने वालों के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने दावा किया—
“आज दिल्ली की जनता कांग्रेस को एक सशक्त विकल्प मान रही है। कार्यकर्ता मजबूती से मैदान में उतरें, तो उपचुनावों में कांग्रेस की जीत तय है।”


उम्मीदवारों का चयन पूरा

यादव ने बताया कि पार्टी ने सभी वार्डों के लिए मजबूत उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। अब पूरा जोर घर-घर जाकर जनता से जुड़ने और बीजेपी के “झूठे वादों” का पर्दाफाश करने पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *