UKSSSC Exam 2025: तकनीकी पदों की परीक्षा फिर स्थगित, पेपर लीक विवाद के बीच लिया गया फैसला

Spread the love

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने एक बार फिर अपनी प्रस्तावित भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। कृषि विभाग के तकनीकी पदों के लिए 12 अक्तूबर 2025 को होने वाली परीक्षा को आयोग ने टाल दिया है।


पेपर लीक विवाद के बीच स्थगन

आयोग पर लंबे समय से कथित पेपर लीक विवाद का दबाव बना हुआ है। इसी बीच आयोग के अध्यक्ष जी.एस. मार्तोलिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि चूंकि अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए थे, इसलिए परीक्षा स्थगित करना बेहतर विकल्प था।


कितने उम्मीदवार प्रभावित हुए?

  • इस परीक्षा में लगभग 600 उम्मीदवार शामिल होने वाले थे।

  • ये उम्मीदवार कृषि विभाग के करीब 20–25 तकनीकी पदों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे।

  • आयोग का कहना है कि यह कदम उम्मीदवारों की मांग और परीक्षा प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के लिए उठाया गया है।


लगातार परीक्षाओं के टलने से नाराजगी

यह पहली बार नहीं है जब आयोग ने परीक्षा स्थगित की हो।

  • 5 अक्तूबर 2025 को होने वाली सहकारी निरीक्षक वर्ग-II और सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) की परीक्षा भी टाल दी गई थी।

  • लगातार परीक्षाओं के स्थगित होने से उम्मीदवारों में नाराजगी और निराशा देखी जा रही है।


आयोग का बयान

आयोग ने कहा—
“हम उम्मीदवारों के हित में निर्णय ले रहे हैं। हमारा प्रयास है कि परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जाए। नई तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *